पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब के जालंधर के गोराया में बुधवार को रेलवे फाटक पर कांग्रेसियों का काफिला फंस गया। सामने से ट्रेन आती देख अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कांग्रेस नेताओं के साथ चल रहे सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत प्रभाव से फाटक पर फंसा ट्रैफिक निकाला। जिससे गोराया फाटक पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोलकाता से चलकर अमृतसर जाने वाली दुर्गियाना एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने फाटक पर गाड़ियां फंसी देखी तो सिग्नल के पास आउटर पर ट्रेन की स्पीड कम कर दी। तुरंत ट्रैफिक निकलने के बाद गेटमैन ने गेट को बंद किया। जिसके बाद ट्रेन को चालक ने धीमी गति से फाटक से गुजारा।
अटकी रहीं लोगों की सांसे
रेलवे ट्रैक पर फंसी गाड़ियों में सवार लोगों ने जब आधे बंद हुए फाटक और सामने से आती ट्रेन देखी तो अफरा तफरी मच गई। लोगों की सांसे बीच में अटक गईं, लेकिन गेटमैन की सूझबूझ और सुरक्षा कर्मियों की हिम्मत से तुरंत ट्रैक खाली करवाया गया। यदि ट्रेन का चालक अपनी गति से चला रहता तो काफी लोगों की जान जा सकती थी।
गेटमैन राकेश कुमार ने बताया कि शाम करीब 4:24 बजे कोलकाता से अमृतसर जाने वाली दुर्गियाना एक्सप्रेस ट्रेन का समय हो गया था। जब वह गेट बंद हो रहा था तो भारी ट्रैफिक के कारण कुछ गाड़ियां रेलवे ट्रैक के बीच फंस गई थीं। बताया जा रहा है कि कांग्रेसियों का काफिया प्रचार के लिए रुड़का कलां की तरफ जा रहा था।
+ There are no comments
Add yours