शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। 16 आईएएस और 16 एचएएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। सुमित खिमटा सिरमौर और राहुल कुमार लाहौल के नए उपायुक्त होंगे।
ललित जैन को बीबीएन अथॉरिटी का सीईओ, गोपाल चंद को शिमला स्मार्ट सिटी का अतिरिक्त कार्यभार, सुदेश कुमार मोखटा को प्रबंध निदेशक एचपीएमसी और प्रोजक्ट निदेशक बागवानी विकास सोसायटी का अतिरिक्त कार्यभार, रिचा वर्मा को निदेशक लैंड रिकॉर्ड, राजेश्वर गोयल को प्रबंध निदेशक नागरिक आपूर्ति निगम का अतिरिक्त कार्यभार, दुनी चंद राणा को विशेष सचिव आपदा प्रबंधन, राम कुमार गौतम को निदेशक खाद्य और उपभोक्ता मामले, शुभ करण सिंह को हिमऊर्जा सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
यहां देखें लिस्ट।
Transfers_IAS_24-4-23 Transfers_HAS_24-4-23
+ There are no comments
Add yours