नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस ने आठ सेक्टर में बांटे वार्ड, मंत्रियों के साथ विधायको को सौंपी जिम्मेवारी

0 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने रणनीति तैयार कर ली है और शिमला को आठ सेक्टर में बांटा गया है। जिसमे मंत्रियों के साथ विधायकों की तैनाती वार्डों में की गई है।सभी वार्डों में मंत्रियों और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी बनाया गया है जबकि साथ विधायकों को सह प्रभारी नियुक्त किया गह है। जोकि डैमेज कंट्रोल करने के साथ ही चुनाव प्रचार भी देखेगे।

कांग्रेस नेता देवेंद्र बुशहरी का कहना है कि पिछले दिन नामांकन का आखिरी दिन था ओर 21 अप्रैल को नामांकन वापस ले सकते है। 21 अप्रैल के बाद मुख्यमंत्री, मंत्री व कांग्रेस के कई बड़े नेता प्रचार के लिए जाएंगे। नगर शिमला के 34 वार्डों को कांग्रेस ने 8 सेक्टर में बांटा है। हर सेक्टर में 5 मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 2 वर्किंग प्रेसिडेंट को भी सेक्टर का इंचारज बनाया गया है। साथ ही इन सभी सेक्टर में 3 से 4 विधायक भी लगाए गए है। उन्होंने कहा कि साल 1986 के बाद यह पहली बार देखने को मिला है कि सरकार के रहते हुए नगर निगम शिमला का चुनाव हो रहा है।

इससे पूर्व नगर निगम शिमला के चुनाव विधानसभा चुनाव से 3 से 4 महीने पहले होता था। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई है तो ऐसे में कांग्रेस नगर निगम शिमला के चुनाव 2 तिहाई बहुमत से जीतेगी। प्रदेश में लोग हमेशा सरकार के साथ चलते है। इसलिए 4 मई को नगर निगम शिमला कांग्रेस की बनने वाली है।

वहीं घोषणापत्र को लेकर उन्होंने कहा कि नामांकन वापिस लेने के बाद ही पार्टी द्वारा घोषणापत्र जारी किया जाएगा। नगर निगम शिमला के चुनावों में कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनावों की तरह गारंटियाँ देने वाली है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours