शिमला, सुरेंद्र राणा: नेपाल के माउंट अन्नपूर्णा से लापता होने के बाद सोलन जिले की पर्वतारोही बलजीत कौर (27) ने काठमांडो एक एक अस्पताल से थम्सअप कर खुद के सुरक्षित होने का प्रमाण दिया है।
अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। बलजीत माउंट अन्नपूर्णा पर कैंप चार के ऊपर बीते सोमवार देर रात से लापता थीं। हालांकि भारत की मशहूर महिला पर्वतारोही बलजीत कौर (27) नेपाल के ‘माउंट अन्नपूर्णा’ के शिखर से उतरते समय लापता होने के एक दिन बाद मंगलवार को सकुशल मिल गईं। वह शीतदंश से पीड़ित हैं और अब काठमांडो के सीआईडब्ल्यूईसी अस्पताल में भर्ती हैं।
अधिकारियों के मुताबिक अन्य पर्वतारोहियों में सबसे कम उम्र के भारतीय पर्वतारोही अर्जुन वाजपेयी, शेहरोज काशिफ और नाइला कियानी (पाकिस्तान) को भी उनके साथ एयरलिफ्ट किया गया है।
+ There are no comments
Add yours