पंजाब दस्तक, सुरेन्द्र राणा: पंजाब सरकार ने विभिन्न विभागों में अनुबंध के आधार पर तैनात मुलाजिमों के वेतन में बढ़ोतरी कर दी है। इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश कर दिया है। आदेशानुसार यह बढ़ोतरी 15 से 40 फीसदी तक की गई है। सरकार ने योजनाबंदी विभाग के प्रमुख सचिव से वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश लागू करने को कहा है।
अनुबंध आधार पर भर्ती मुलाजिम जो 10 हजार रुपये मासिक वेतन ले रहे हैं, को अब 40 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 14 हजार रुपये मासिक मिलेंगे जबकि 10001 से 15000 रुपये तक मासिक लेने वालों के वेतन में 30 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह 15001 से 20000 रुपये मासिक वालों को अब 25 फीसदी ज्यादा और 20000 रुपये व उससे अधिक पाने वालों के वेतन में 15 फीसदी का इजाफा किया गया है।
आदेश में कहा गया है कि यह बढ़ोतरी वन-टाइम रहेगी और एक अप्रैल 2023 से लागू होगी। इसके बाद उक्त मुलाजिमों के वेतन में पांच फीसदी की सालाना बढ़ोतरी जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार अपने विभागों में कार्यरत 36000 मुलाजिमों को पक्का करने के लिए योजना लागू कर चुकी है। इसके तहत कांट्रैक्ट, आउटसोर्स मुलाजिमों को स्पेशल काडर के अधीन 58 साल तक नौकरी में बने रहने का मौका मिलेगा।
इस फैसले के तहत मुख्यमंत्री की ओर से 8736 अध्यापकों को पक्का करने का नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। राज्य सरकार की तरफ से सभी कच्चे मुलाजिमों को स्पेशल काडर में शामिल होने को कहा गया है, जिसमें नियम व शर्तें पंजाब सेवा अधिनियम के तहत ही लागू होंगी। फिलहाल राज्य सरकार की तरफ से कच्चे मुलाजिमों से आवेदन मांगे गए हैं।
+ There are no comments
Add yours