शिमला, सुरेंद्र राणा: शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 13 अप्रैल को जहां किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया वन्ही आज काफी तादाद में भाजपा के उम्मीदवार ढोल नगाड़ों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे।
शिमला शहरी के अलावा ग्रामीण और कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा और कांग्रेस व बीजेपी के उम्मीदवारों ने अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।बीजेपी उम्मीदवारों के साथ पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज मौजूद रहे।
इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला नगर निगम चुनाव जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने शिमला शहर में काफी विकास कार्य किए हैं। स्मार्ट सिटी के तहत शहर में ओवर ब्रिज बनाने के साथ नालों का चैनेलाइज करने और नई दुकानें बनाने के साथ ही शिमला शहर में पानी की समस्या को दूर करने के लिए कोल डैम से पानी की परियोजना पर काम शुरू किया गया है।
उन्होंने वर्तमान कांग्रेस कांग्रेस सरकार पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में महिलाओं को 15 सौ देने का वादा किया था लेकिन महिलाये अभी इंतजार कर रही है। इन चुनावों में महिलाएं ही कांग्रेस से सवाल करेंगी कि यह 15 सौ क्यों नहीं दिए हैं। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर शिमला शहर में फर्जी वोट बनाने के आरोप लगाए।
वन्ही सांगटी से भाजपा उम्मीदवार कमल ठाकुर ने कहा कि वह काफी लंबे समय से चुनावों को लेकर तैयारियों में जुटे थे और सांगटी की जनता उनके साथ है और इस बार फिर से भाजपा यहां से जीत दर्ज करेगी उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार और नगर निगम में शिमला के सभी वार्डो में काफी विकास कार्य किए हैं। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता में आई है महिलाओं को 15 सौ देने का वादा किया था लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी महिलाओं को पंद्रह सौ नहीं दिया जा रहे है जिसके चलते महिलाओं में भी काफी रोष है और इन चुनावों में जनता कांग्रेस को जवाब देगी।
+ There are no comments
Add yours