पंजाब दस्तक: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़े। चन्नी ने कहा कि ‘मैंने अपने घर में आज अखंड पाठ रखा है और साल में चार बार अखंड पाठ करवाता हूं। मैंने आज तक कभी किसी से पैसा नहीं लिया। अगर कोई कहे कि मैंने किसी से तबादले के लिए पैसे लिए हैं या मेरे इलाके में कोई इतना ही कह दे कि उसने चन्नी को चाय पिलाई तो मुझे फांसी पर लटका दो। चन्नी ने कहा कि उन्होंने गुरुवार को जालंधर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब सरकार से जो सवाल पूछे थे, उससे सरकार घबरा गई है। इस कारण बैसाखी की छुट्टी के बावजूद उन्हें विजिलेंस दफ्तर बुलाया गया है ताकि परेशान किया जा सके।
उन्होंने आशंका जाहिर की है कि आप सरकार के दौरान ही गायक सिद्धू मूसेवाला का कत्ल हो गया और अब उन्हें भी मरवाया जा सकता है। चन्नी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार के जुल्म का सामना करने को तैयार हूं। पंजाब सरकार मुझे पीट सकती है, मुझे गिरफ्तार किया जा सकता है। मुझे जेल में डाला जा सकता है ताकि मैं जालंधर उपचुनाव में अपनी पार्टी का प्रचार न कर सकूं।
पंजाब कांग्रेस के प्रधान राजा वड़िंग ने आरोप लगाया कि विजिलेंस राज्य सरकार के दबाव में काम कर रही है। जालंधर उपचुनाव में अपनी हार और राज्य में घटती लोकप्रियता से परेशान आप सरकार को चन्नी का वह बयान रास नहीं आया जिसमें उन्होंने राज्य सरकार को दलित विरोधी करार दिया था। इसके तुरंत बाद विजिलेंस ने बिना दे चन्नी को तुरंत पेश होने का संदेश भेज दिया। राजा वड़िंग ने कहा कि कांग्रेस चन्नी के साथ खड़ी है।
+ There are no comments
Add yours