पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब में लोग भीड़भाड़ वाले बाजारों इलाकों में भी कोरोना की परवाह किए बगैर बिना मास्क के घूम रहे हैं नतीजा रोज राज्य में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। लोगों की इसी बेपरवाही को देखते हुए हेल्थ विभाग ने कोरोना की टेस्टिंग बढ़ा दी है। हेल्थ विभाग ने पूरे राज्य से 4836 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे थे। इनमें में से 4729 की जांच में 236 का रिजल्ट पॉजिटिव आया है।
बेशक राज्यभर में कोरोना से ठीक होने पर 136 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया लेकिन फिर 236 नए कोरोना पीड़ित मिलने से पंजाब में एक्टिव मामलों का आंकड़ा 1198 पर जा पहुंचा है। राज्य में 25 मरीज एेसे हैं जिनकी हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा है। इनमें 19 लेवल-2 और 6 लेवल-3 के कोरोना पीड़ित हैं।
मोहाली और लुधियाना में मिल रहे ज्यादा मरीज
जिस तरह से लगातार राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना पीड़ित मोहाली में मिल रहे हैं, इससे प्रदेश की यह छोटी राजधानी कोरोना हॉट स्पाट बनने की तरफ अग्रसर है। मोहाली में 491 सैंपल जांच के लिए भेजे थे। इनमें से 50 के नतीजे पॉजिटिव आए हैं। इसी तरह से लुधियाना में 681 सैंपल जांच के लिए भेजे इनमें से 30 का रिजल्ट पॉजिटिव है।
जालंधर में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा कम हुआ है। जालंधर में 395 सैंपल में से 7 पॉजिटिव आए हैं। पटियाला में 146 में से 23, अमृतसर 580 में से 16, फाजिल्का 10 में से 4, मुक्तसर 67 में से 10, रोपड़ 232 में से 10, संगरूर 284 में से 5, बरनाला 110 में से 9, बठिंडा 151 में से 9, होशियारपुर में 306 में से 17, कपूरथला 209 में से 5, पठानकोट 121 में से 12, नवांशहर में 37 में से 1, फरीदकोट 22 में से 5 , फतेहगढ़ साहिब 97 में से 7, गुरदासपुर 150 में से 8, मोगा 140 में से 6 और तरनतारन में 352 सैंपल में से 4 का रिजल्ट पॉजिटिव आया है।
+ There are no comments
Add yours