कांगड़ा, सुरेंद्र राणा: राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कांगड़ा के विकास कार्य के लिए 10 लाख की राशि स्वीकृत की है। यह बात प्रेस बयान में बास्केटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष शर्मा, जिला परिषद् अध्यक्ष रमेश बराड़, प्रदेश सचिव वीरेंद्र चौधरी व राजेश परिहार ने कही।
इन नेताओं ने राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद् मैदान में रोजाना बास्केटबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, बैडमिंटन व फुटबॉल जैसी खेलकूद प्रतियोगिताएं होती हैं लेकिन खिलाड़ियों में खास करके महिला खिलाड़ियों को चेंजिंग रूम ना होने की वजह से परेशानियों का सामना उठाना पड़ता था, अब उस समस्या से खिलाड़ियों को छुटकारा मिल जाएगा।
बता दें कि पिछले वर्ष बास्केटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी पहुंची थी, उनके समक्ष प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने यह समस्या रखी थी। साथ ही कांगड़ा विकास कार्यों को लेकर और भी कई समस्याएं उनके समक्ष रखी थी। आज समस्याओं को हरी झंडी मिल गई।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद् मैदान में चेंजिंग रूम के लिए दो लाख की राशि, परशुराम हाल के लिए छः लाख की राशि व ललेहड़ गांव में श्मशान घाट के लिए दो लाख की राशि स्वीकृत की गई है।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा का खास ख्याल रखा जो भी विकास कार्य कांगड़ा में होने थे, उन्हें उन्होंने पूर्ण किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही खिलाड़ियों के लिए इंडोर स्टेडियम भी बनकर तैयार हो जाएगा जो कि कांगड़ा के लिए एक बड़ी सौगात होगी।
उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए विशेष सुविधाएं दी है जो कि काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खिलाड़ियों के लिए विशेष योगदान दिया जा रहा है, इसके लिए हम इनका तहे दिल से आभार प्रकट करते हैं।
+ There are no comments
Add yours