पंजाब दस्तक,: हरियाणा सरकार ने आईपीएस के बाद अब आईएएस अधिकारियों के भी बड़े स्तर पर तबादले किए हैं। इनमें महानिदेशक स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं।
सोमवार को 52 अफसरों के तबादले किए गए। इनमें 49 आईएएस, एक-एक आईएफएस, आईआरएस व एचसीएस अफसर शामिल हैं। सरकार ने 8 जिलों के डीसी व 6 जिलों के एडीसी बदले हैं। खेल विभाग के निदेशक आईपीएस पंकज नैन को रिलीव कर दिया है। उनकी जगह आईएएस पंकज सिंह तोमर को लगाया है।
आईपीएस पंकज नैन के पास डीआईजी विजिलेंस का चार्ज रहेगा। सूत्रों का कहना है कि आज या कल में प्रशासनिक सचिव व प्रधान सचिव स्तर के सीनियर आईएएस अफसरों के तबादले हो सकते हैं। वर्ल्ड बैंक से लौटे राज्य के नंबर-2 सीनियर आईएएस राजेश खुल्लर अभी पोस्टिंग की प्रतीक्षा में है। बताया जा रहा है कि प्रशासनिक सचिवों के फेरबदल की सूची में उनका नाम आ सकता है। उन्हें फाइनेंस कमिश्नर रेवेन्यू (एफसीआर) के अलावा कृषि विभाग व अन्य अहम जिम्मेदारी भी मिल सकती है।
+ There are no comments
Add yours