शिमला, सुरेन्द्र राणा: इस बार नगर निगम शिमला का चुनाव पार्टी सिंबल पर होने जा रहा है। जिसको लेकर राजनीतिक दलों में तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी में बैठकों का दौर जारी है। आज लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इच्छुक प्रत्याशियों से बैठक की। उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी चिन्ह पर चुनाव होने जा रहे हैं जिसके चलते सभी प्रत्याशियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से आवेदन कर्ताओं में जिसे भी प्रत्याशी चुना जाएगा पूरी पार्टी चुनाव में उसे ही समर्थन करेगी ।
कॉंग्रेस ने इच्छुक प्रत्याशियों से आवेदन मांगे थे जिनकी आज अंतिम तिथि थी। 13 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया जारी होगी। पीडब्ल्यूडी मंत्री और शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य ने अपने क्षेत्र के लोगों की बैठक ली और कहा कि कांग्रेस पार्टी ही नगर निगम शिमला का चुनाव जीतेगी और प्रदेश के साथ ही शिमला नगर निगम मे भी जनता कांग्रेस पार्टी को समर्थन देगी।
उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने नगर निगम शिमला के विकास को आगे नही बढ़ने दिया। और रोस्टर व फर्जी वोटर के भाजपा के सभी आरोप निराधार है।
+ There are no comments
Add yours