शिमला, सुरेंद्र राणा: शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस भाजपा और सीपीआईएम के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी चुनावी ताल ठोक दी है। आम आदमी पार्टी ने सभी वार्डो पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। शनिवार को शिमला के मालरोड से आम आदमी ने चुनाव प्रचार शुरू किया जिसमें आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रभारी जगदीप सिंह मौजूद रहे और माल रोड से चुनाव प्रचार की शुरुआत की और शिमला के सभी 34 वार्डो पर चुनाव लड़ने की बात कही।
आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रभारी जगदीप कंबोज गोल्डी ने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डों में आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है और साफ छवि वालों को आम आदमी पार्टी टिकट देगी।
आज माल रोड से चुनाव प्रचार शुरू किया गया है और घर घर जा कर लोगो को आम आदमी पार्टी भाजपा कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाने के साथ ही लोगो से सुझाव लेकर मेनिफेस्टो भी तैयार करेगी। इसके लिए टोल फ्री नम्बर भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार है जो वादे किए थे वह पूरे नहीं किए 300 यूनिट बिजली देने की जगह बिजली ही मंहगी कर दी है।
भाजपा कांग्रेस आम जनता पर टैक्स लगाने का काम कर रही है। शिमला पर्यटन स्थल है लेकिन यहां पर सुविधाओ के नाम पर कुछ भी नही है।पार्किंग तक कि व्यवस्था आज तक नही हो पाई है और कूड़े तक के पैसे लोगो से वसूले जाते है। यदि आम आदमी नगर निगम पर काबिज होती है तो शिमला के लोगो को टैक्स से राहत देने का सबसे पहले काम किया जाएगा ओर लोगो को मूलभूत सेवाओ को निःशुक्ल दिया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours