पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की तलाश के बीच बैसाखी पर खलल की आशंका के चलते पंजाब पुलिस ने अपने सभी मुलाजिमों की छुट्टियां 14 अप्रैल तक रद्द कर दी है।
डीजीपी गौरव यादव की ओर से राज्य में सभी पुलिस प्रमुखों को भेजे आदेश में कहा गया है कि 14 अप्रैल तक किसी भी मुलाजिम की गजटेड, नॉन गजटेड और ईपीओज की छुट्टी मंजूर न की जाएं। अब तक जिनकी छुट्टियों को मंजूरी दी जा चुकी है, उन्हें रद्द कर दिया जाए।
हालांकि राज्य सरकार ने पुलिस की छुट्टियां रद्द करने का मुख्य कारण 13-14 अप्रैल का वैसाखी पर्व बताया जा रहा है। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारों में माथा टेकने पहुंचते हैं और अनेक धार्मिक आयोजन भी किए जाते हैं।
+ There are no comments
Add yours