शिमला, सुरेंद्र राणा: शुक्रवार को ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा गुड फ्राइडे मनाया गया। बाइबिल के अनुसार, प्रभु ईसा मसीह ने शुक्रवार के दिन ही अपने जीवन का बलिदान दिया था, इसलिए उनकी याद में गुड फ्राइडे मनाया जाता है। राजधानी शिमला के रिज मैदान पर स्थित ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में भी शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया गया।
इस दौरान मानवता के कल्याण के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
शिमला के क्राइस्ट चर्च के पादरी सोहन लाल ने बताया कि गुड फ्राइडे के दिन ही प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था इसलिए लोग इस दिन को शोक के रूप में भी मनाते हैं। इस दिन प्रभु यीशु के शिक्षाओं का स्मरण किया जाता है और प्रार्थना की जाती है। चर्च में प्रभु ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हुए लोगों ने विश्व शांति के लिए मौन रखा गया और प्रार्थना की। प्रार्थना सभा के बाद भगवान मसीह की शिक्षाओं के साथ सभा का आरंभ हुआ।
+ There are no comments
Add yours