शिमला, सुरेंद्र राणा: राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द किए जाने पर कांग्रेस पार्टी देश भर में धरने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है।इसी के चलते आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय आह्वान पर शिमला में भी कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यक विभाग द्वारा चौड़ा मैदान स्थित बाबा साहेब अम्बेड़कर की प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया और निर्णय को अलोकतांत्रिक करारा दिया।
कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति जनजाति विभाग के प्रदेशाध्यक्ष अमित नंदा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व में अध्यक्ष रहे राहुल गांधी ने जब मोदी सरकार से अडानी से रिश्तों को लेकर सदन में सवाल उठाए तो सोची समझी साजिश के तहत लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द करने के लिए षड्यंत्र रचा गया। सत्तापक्ष डरपोक है जो विपक्ष के सवालों से बचने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours