आज पटियाला पहुंचेंगे अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान के साथ ‘सीएम दी योगशाला’ का करेंगे आगाज

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान बुधवार को पटियाला पहुंचेंगे और इस मौके पर ये दोनों नेता ‘सीएम दी योगशाला’ प्रोजेक्ट का पंजाब में आगाज करेंगे। इस मौके पर पोलो ग्राउंड के जिम्नेजियम हाल में राज्यस्तरीय समागम होगा।

पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि मेडिटेशन, प्राणायाम और योगा अभ्यास के जरिये लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए पहले चरण में पटियाला, अमृतसर, फगवाड़ा और लुधियाना में ‘सीएम दी योगशाला’ बनाई जा रही हैं। बाद में इस प्रोजेक्ट को पूरे पंजाब में लागू किया जाएगा।

डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि जो लोग अपने गांवों और मोहल्लों में यह योगशाला खुलवाना चाहते हैं, वह हेल्पलाइन नंबर 76694- 00500 पर एक मिस कॉल दे सकते हैं। इसके लिए पंजाब सरकार योगा अध्यापक का मुफ्त प्रबंध करेगी।

लोगों को योगा जरूर और रोज करने का खुला न्योता देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान लोगों को हंसने की असली वजह दे रहे हैं और सीएम योगशाला भी इसी कड़ी का एक अहम हिस्सा है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours