शिमला, सुरेंद्र राणा: राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार शाम को नगर निगम चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। चुनाव की घोषणा के साथ ही राजधानी में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 6 अप्रैल को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी। मतदाता सूचियों को लेकर आए सभी आपत्तियां और दावों की सुनवाई पूरी हो चुकी है। राजधानी में 13 अप्रैल से नगर निगम चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
सबसे पहले मतदान केंद्रों की सूची जारी की जाएगी। इसी दिन 13 अप्रैल से ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। प्रत्याशियों को नामांकन भरने के लिए तीन दिन का वक्त दिया गया है। 21 अप्रैल को प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। इसी दिन शाम को पार्टी चिन्ह के साथ प्रत्याशियों की अंतिम सूची भी जारी कर दी जाएगी। मतदान 2 मई को करवाया जाएगा और मतगणना 4 मई को होगी।
+ There are no comments
Add yours