शर्मनाक: अस्पताल में नर्स का कपड़े बदलते हुए डॉक्टर ने बनाया वीडियो

1 min read

पंजाब दस्तक: सोलन के कुमारहट्टी स्थित एक निजी अस्पताल में एक डॉक्टर ने कपड़े बदलते हुए नर्स का वीडियो बनाने का मामला सामने आए है। नर्स ने धर्मपुर थाना में शिकायत दर्ज की है जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है। एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। आरोपी डॉक्टर का मोबाइलफॉरेंसिक जांच के लिए जुन्गा भेज दिया गया है।

नर्स ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह पिछले अढ़ाई वर्ष से उक्त अस्पताल में बतौर स्टाफ नर्स तैनात है और 1 अप्रैल को इसकी नाइट शिफ्ट में ड्यूटी थी। ड्यूटी शाम को 8 से लेकर सुबह 8 बजे की थी। वह लगभग 7.35 बजे अपनी ड्यूटी पर पहुंच गई। जैसे ही वह अस्पताल पहुंची तो एक डाॅक्टर जो पीजी दूसरे वर्ष का छात्र है, उसको अन्दर से बाहर की ओर आता दिखाई दिया। वह उसके साथ बात करने लग पड़ा तथा बात करते-करते उसके साथ ही दोबारा अन्दर की तरफ चल पड़ा।

नर्स के अनुसार वह जब चेंजिंग रूम में चली गई तो उस समय डाॅक्टर बाहर की तरफ जाने के लिए पीछे की ओर मुड़ गया था। उसने सोचा कि उक्त डॉक्टर बाहर की ओर चला गया होगा और वह अपने कपड़े बदलने लग गई। अस्पताल में ऊपर की दीवार जो चेंजिंग रूम के साथ लगती है और आधी दीवार के ऊपर छत तक कोई भी दीवार नहीं है। इससे आर-पार देखा जा सकता है। जैसे ही उसने कपड़े बदलने शुरू किए तो उसकी नजर खाली दीवार पर पड़ी क्योंकि वहां उसे कुछ चमकता हुआ नजर आया।

उसे आभास हो गया कि वह चमकती चीज किसी का मोबाइल है। नजर पड़ने पर उस मोबाइल वाले व्यक्ति ने उसे नीचे कर लिया लेकिन उसे शक हो गया था कि वह व्यक्ति उसके कपड़े बदलने का वीडियो या फोटो ले रहा है। उसने मोबाइल पहचान लिया और वीडियो बनाने वाला व्यक्ति मौके से भाग गया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में की गई। एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी डाॅक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours