पंजाब दस्तक: गुरदासपुर और बटाला में किसानों के प्रदर्शन के चलते अमृतसर-पठानकोट रूट की करीब 10 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी। वहीं 3 ट्रेनों का रुट डॉयवर्ट कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया। गाड़ी संख्या (22429) दिल्ली पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस को अमृतसर में ही रोक दिया गया और दिल्ली रवाना करना पड़ा। जिन 3 ट्रेनों को डॉयवर्ट करके गंतव्य के लिए रवाना किया गया उनमें गाड़ी संख्या (18310) संबलपुर एक्सप्रेस को वाया पठानकोट-मुकेरियां-जालंधर छावनी के रास्ते रवाना किया गया।

इसी तरह ट्रेन नंबर (19225) जम्मू तवी एक्सप्रेस धारीवाल-गुरदासपुर वाया जालंधर सिटी-मुकेरियां-पठानकोट और ट्रेन संख्या (19226) जोधपुर एक्सप्रेस धारीवाल-गुरदासपुर-बट ाला-वेरका-अमृतसर-ब्य ास की बजाय पठानकोट-मुकेरियां-जा लंधर के रास्ते भेजी गईं।

रविवार काे रद्द की गई ट्रेनें

(06933) अमृतसर-पठानकोट (06936) पठानकोट-वेरका (14634) अमृतसर-पठानकोट (06935) वेरका-पठानकोट (06947) अमृतसर-कादियां (06948) कादियां-अमृतसर (04612) पठानकोट-अमृतसर (06938) पठानकोट-अमृतसर (04659) अमृतसर-पठानकोट (06937) अमृतसर-पठानकोट

यात्री स्टेशन पर होते रहे तंग, बसों से जाना पड़ा

ट्रेनें रद्द होने और रूट डायवट्र होने से यात्री दिनभर स्टेशन पर परेशान होते रहे। यात्रियों को बसों और टैक्सियों से गंतव्य तक पहुंचने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़े। तस्वीर में अमृतसर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करते यात्री।

अमृतसर-पठानकोट अपडाउन की 6 ट्रेंनें आज भी रद्द

(06934) पठानकोट-अमृतसर (04660) पठानकोट-अमृतसर (04397) अमृतसर-पठानकोट (04611) अमृतसर-पठानकोट (14633) अमृतसर-पठानकोट (04398) पठानकोट-अमृतसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *