शिमला जिला जुडो संघ के चुनाव संपन्न, रमेश चौहान बने अध्यक्ष

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: रविवार को शिमला जिला जुडो संघ का चुनाव पीठासीन अधिकारी विनोद कुमार अंतर्राष्ट्रीय कोच एवं रेफरी, राज्य जूडो संघ से परिवेक्षक चन्द्रेश शर्मा एवं परिवेक्षक राजपाल शिमला जिला ओलम्पिक संघ की अध्यक्षता में किसान भवन ढली में समापन हुआ।

जिसमें सर्वसमति से रमेश चौहान को अध्यक्ष पद पर चुना गया। चन्दन चौहान को चेयरमैन तथा बरिष्ट उप-प्रधान चंद्रेश शर्मा महासचिव सुरेन्द्र ठाकुर, उप प्रधान पंकज शर्मा व हरीश शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेश वर्मा, तकनीकी सचिव डी.एस. चन्देल और संयुक्त सचिव प्रमोद चौहान, रजनीश चौहान सह सचिव सुनील दत्त, वित सचिव राकेश आंधन व कार्यकारिकी सदस्य संजय ठाकुर, अंकिता, रजत शर्मा, मिनांक चन्देल, आदि का चयन किया गया।

नवनियुक्त प्रधान रमेश चौहान ने सभी चुने हुए प्रतिनिधियों को बधाई दी तथा आगामी खेलो की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। सभी जिला के तहसीलो यूथ क्लब में अधिक से अधिक स्तर पर बढ़ावा दिया जाएगा। सभी स्कुलो मे भी बढ़ावा दिया जाये ।गा ताकि बच्चों को नशे से बचाया जा सके। उपरोक्त चुनाव में शिमला जिला के करीब 15 जुडो कल्बों के 30 प्रधान एवं सचिवों ने भाग लिया और सर्वसमति से चुनाव सम्पन हुआ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours