शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच शुक्रवार को ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। मार्च माह के दूसरे सप्ताह से कुल्लू और लाहौल घाटी में लगातार मौसम करवट ले रहा है।
शुक्रवार को रोहतांग के साथ लाहौल के ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। रोहतांग दर्रा, बारालाचा, कुंजम दर्रा सहित सीबी रेंज की पहाड़ियां ताजा बर्फबारी से सफेद हो गई हैं। वहीं कुल्लू घाटी में भी सुबह से मौसम खराब होने से बागवानों की चिंता बढ़ गई है। शिमला में रातभर झमाझम मेघ बरसे।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रशासन को सतर्क रहने की अपील की है। सैलानियों सहित स्थानीय लोगों से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नहीं आने को कहा गया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश में 3 अप्रैल तक मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान है।
+ There are no comments
Add yours