शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन आज सदन में आउटसोर्स कर्मियों का मुद्दा गूंजा। हिमाचल प्रदेश में 2021-22 के आंकड़ो के मुताबिक सरकारी विभागों व उपकर्मो में लगभग 19,916 कर्मी आउटसोर्स आधार पर तैनात है। हिमाचल वित्तीय नियम 2009 के अंतर्गत सरकारी विभागों में आउटसोर्स के माध्यम से सेवाएं लेने का प्रावधान है। ये जबाब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़सर के कांग्रेसी विधायक इंद्र दत्त लखनपाल के सवाल में विधान सभा में दिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने बजट में इनका 750 रुपये बढ़ाया है। चिकित्सा व यात्रा भत्ते का प्रावधान करने पर भी सरकार विचार कर रही है। कोशिश यही है की आउटसोर्स कर्मियों को निकाला न जाए।
वन्ही प्रदेश में कोरोना फ्री होने के बाद फिर से करोना के मामले लगातार बढ़ रहें हैं। जिस पर सीएम ने चिंता जाहिर की है। सीएम ने बढ़ते मामलों के मध्यनजर प्रदेश के लोगों व हिमाचल आने वाले पर्यटकों से मास्क लगाने का आग्रह किया है। मामले बढ़े हैं लेकिन स्थिति चिंताजनक नही है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
+ There are no comments
Add yours