पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर उनकी शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी गलत जानकारी फैलाने के आरोप में पंजाब साइबर सेल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। साइबर सेल ने ट्विटर को पत्र लिखकर आरोपी व्यक्ति के अकाउंट की सारी जानकारी मांग ली है।
जिला रोपड़ के थाना नूरपुर बेदी के गांव ब्राह्मण माजरा निवासी आप नेता नरेंद्र सिंह ने शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले एक टि्वटर हैंडल से पोस्ट डाली गई। इस पर लिखा था कि कट्टर ईमानदार पार्टी का एक और कारनामा। इसमें अरविंद केजरीवाल की शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी दी गई थी। इस पोस्ट के साथ फर्जी दस्तावेज भी अटैच किया गया था।
इसमें लिखा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आईआईटी में मेरिट के आधार पर दाखिला नहीं लिया था बल्कि वह कॉपोर्रेट कोटे से पढ़े हैं। इसमें केजरीवाल की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो भी थी। नरेंद्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को देखने के बाद उनके पास कई लोगों के फोन आए। साइबर सेल ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 469, 419, 120-बी और आईटी एक्ट 2000 की धारा 66 डी के तहत केस दर्ज किया है।
+ There are no comments
Add yours