शिमला, सुरेंद्र राणा: बाहरा विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग ने ऐच आर कांक्लेव आयोजित की। इस कांक्लेव में 11 कंपनियों के ऐच आर हैड ने भाग लिया। इसमें Hexaware, Tata, k&s partners , pyramid, Reliance Jio, HITACHI, skillpromise, Grazitti, infinite, 75 ways technology, ICICI Bank के ऐच आर हैड उपस्थित रहे। कांक्लेव का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी को शाल, हिमाचली टोपी और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
सबसे पहले डायरेक्टर प्लेसमेंट सुनील मलिक ने सभी का स्वागत किया और कहा कि टेक्नोलॉजी हर पल बदल रही है तो छात्रों को जरूरत है हर वक्त कुछ नया सीखने की और कुछ नया जानने की। आज की सबसे बड़ी चुनौती प्रतिभाओं से संबंधित है इसलिए आपको हमेशा गतिमान रहना चाहिए, अगर स्थिर रहे तो पीछे रह जाएंगे।
इस कार्य क्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा व उद्योग जगत के बीच सम्बन्ध स्थापित करना था। मैनेजमैंट जैसे पाठयक्रमों का लक्ष्य कॉरपोरेट एवं इंडस्ट्री के लिए छात्रों को प्रोफेशनल जगत के लिए तैयार करना है। जिसके लिए छात्रों को उद्योग जगत में निरंतर हो रहे बदलाव से अवगत रहना चाहिए।
बाहरा विश्वविद्यालय उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों को एच आर कॉन्क्लेव में हर वर्ष आमंत्रित करता है। यह एक अवसर है जब मैनेजमेंट के छात्रों को प्रमुख एच आर प्रोफेशनल्स से मिलने का मौका मिलता हैं तथा इंडस्ट्री एवं कॉरपोरेट जगत से संबन्धित प्रैक्टिकल जानकारियां मिलती हैं।
बाहरा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने सभी विभिन्न संस्थाओं के एच आर को धन्यवाद दिया। और छात्रों से कहा कि यह समागम ज्ञान का समन्दर है जिसमें छात्रों के लिए मौका है कि उन्हें तराशे हुए मोती की तरह बनकर सामने आना है और उद्योग जगत में अपना नाम रौशन करना है।
इस अवसर पर बाहरा विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुलोचना सयाल, आचार्य डाक्टर रोहित डाक्टर प्रेरणा चंदेल, डाक्टर हरीष नेगी, डाक्टर अनुपम, नीरज धौटा, गुंजन, चम्पा एवम् सभी छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours