शिमला, सुरेंद्र राणा: विधान सभा बजट सत्र के नौवे दिन प्रश्नकाल के बाद कांग्रेस विधायक भवानी पठानिया ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत सब जज शिमला द्वारा विधायक का फ्लैग रॉड लगाने पर चालान का मामला सदन में उठा।जिस पर अन्य विधायकों ने भी विधायको की गरिमा से जुड़े इस विषय का समर्थन किया और मुख्यमंत्री से मामले को लेकर स्पष्टीकरण मांगा।
विधायकों द्वारा फ्लैग रोड लगाए जाने पर किए जा रहे हैं चालान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक चुनकर विधान सभा पहुंचा है और ऐसे उनका मान सम्मान होना चाहिए।
कई बार इस तरह के मामले सामने आए है जिसमें न्यायिक व्यव्स्था और सरकार आमने सामने हो जाती है ऐसे सभी को कानून का दायरे में रहने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने पुरे मामले को लेकर कमेटी का गठन करने का सदन में आश्वासन दीया। कमेटी के सुझावों के बाद विधायकों के अधिकारों के लिए कानून में जरूरत हुई तो संशोधन किया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours