शिमला, सुरेन्द्र राणा: राहुल गांधी को मानहानि मामले में दो साल की सजा के बाद कांग्रेस देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। शिमला में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस ने इसके खिलाफ विधानसभा परिसर में बाजू में काली पट्टीयां बांधकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में सीएम व कांग्रेस के सभी विधायक व मंत्री शामिल हुए।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। ये दर्शाने की कोशिश की जा रही है की उन्होंने गलत कहा है। राहुल गांधी ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा निकाली है। उनके परिवार ने लोकतंत्र की एकता अखंडता के लिए योगदान दिया है। उनके खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी इसे बर्दास्त नही करेगी।
+ There are no comments
Add yours