पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का सवाल:अमृतपाल अगर देश के लिए खतरा तो उसे अभी तक क्यों नहीं पकड़ा

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब पुलिस द्वारा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को जबरन बंधक बनाकर रखने के खिलाफ याचिका पर मंगलवार को अमृतसर रूरल के एसएसपी सतिंदर सिंह ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में जवाब दायर कर कहा कि पंजाब पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई।

शाहकोट से गिरफ्तार करने के आरोप झूठे हैं। इस पर जस्टिस एनएस शेखावत ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि 80 हजार पुलिसकर्मी फिर क्या कर रहे थे। अमृतपाल के साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया लेकिन उसे नहीं पकड़ पाए तो यह खुफिया तंत्र की नाकामी है।

इस पर पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई ने कहा कि अमृतपाल की तलाश जारी है। हाईकोर्ट ने वकील तनु बेदी को इस मामले में एमिकस क्यूरी (अदालत का सहयोगी) नियुक्त करते हुए मामले पर 28 मार्च के लिए अगली सुनवाई तय की गई है।

एसएसपी ने हाईकोर्ट में कहा कि पंजाब पुलिस न तो अमृतपाल को गिरफ्तार कर सकी और न ही उसे बंधक बनाकर रखा गया है। शाहकोट से अमृतपाल की गिरफ्तारी के आरोप झूठे हैं। हाईकोर्ट ने इस पर कहा कि अमृतपाल देश के लिए खतरा है तो उसे अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours