शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल की सुक्खू सरकार ने एक आईपीएस और पांच एचपीएस को बदला है। साथ ही तैनाती का इंतजार कर रहे दो आईपीएस को पोस्टिंग दी है। इस बारे आज अधिसूचना जारी कर दी है। आईपीएस को लेकर जारी अधिसूचना में आईजी ऑफ पुलिस नार्दन रेंज धर्मशाला सुमेधा अब आईजी क्राइम होंगी।
एचपीएस में डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर को डीएसपी एसडीआरएफ मंडी लगाया गया है। एएसपी ऊना हिमाचल प्रवीण धीमान को एएसपी तीसरी बटालियन पंडोह मंडी लगाया गया है। एएसपी तीसरी बटालियन पंडोह मंडी संजीव कुमार को एडीसी ऊना के पद पर तैनाती दी है। डीएसपी पहली बटालियन बनगढ़ ऊना हिमाचल जतिंद्र कुमार डीएसपी अंब जिला ऊना होंगे। डीएसपी अंब जिला ऊना डॉ. वसुधा सूद को डीएसपी पहली बटालियन बनगढ़ ऊना लगाया गया है।
+ There are no comments
Add yours