पंजाब दस्तक, ब्यूरो: पंजाब के मानसा में गोली लगने से 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना गुरुवार देर रात की है। पिता और बहन का हाथ थाम कर चल रहे 6 साल के बच्चे को दो बुलेट सवारों ने गोलियां मार दीं। यह गोलियां तो पिता के लिए थी, लेकिन निशाना 6 साल का छोटा बच्चा बन गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बच्चे की मौत हो चुकी थी।
घटना मानसा के गांव कोटली कलां की है। पिता जसप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने 6 साल के बेटे उदयवीर सिंह और बेटी के साथ गांव की सड़क पर जा रहे थे। तभी बुलेट मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। वह तो बच गए, लेकिन गोलियां उनके 6 साल के बेटे को लगी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
वारदात के बाद पुलिस घटनास्थल और सिविल अस्पताल पहुंची। जहां परिवार के बयान लिए जा रहे हैं। परिवार को कुछ पर शक है, जिसके आधार पर पुलिस ने मानसा व आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू की है। पुलिस का कहना है कि जल्द केस को सुलझा लिया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours