शिमला, सुरेंद्र राणा: विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायक विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए और संस्थानों को बंद करने के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इसके बाद कांग्रेस के विधायक भी आक्रोश में आ गए और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सदन की कार्यवाही शुरू हुई और भाजपा विधायकों ने के भीतर ही वाकआउट कर लिया।
मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर भी ताले लगी सांकल कंधे पर उठाकर विरोध किया। अब विधायक निंदा प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे हैं।
संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने भाजपा सदस्यों पर सरकार के ऊपर दबाव बनाने के आरोप लगाते हुए सरकार की ओर से विपक्ष के व्यवहार पर निंदा प्रस्ताव लाया। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने निंदा प्रस्ताव का समर्थन करते हुए विपक्ष से संयम बरतने का आग्रह किया।
+ There are no comments
Add yours