शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। 3 महीने के अंतराल के बाद कोरोना से एक मौत भी हो गई है। शिमला के 75 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से जान गई है। इससे पहले कांगड़ा जिले में 2 दिसंबर 2022 को कोरोना से एक महिला की जान गई थी।
वहीं प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4,193 हो गया है। बीते 24 घंटे के दौरान 414 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 19 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। संक्रमण दर 4.59 फीसदी है, लेकिन इतना हाई पॉजीटिविटी रेट अच्छा संकेत नहीं है।
+ There are no comments
Add yours