शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को हिमाचल के दस खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) के तबादले कर दिए हैं। इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। इस अधिसूचना के अनुसार बीडीओ सुरेंद्र कुमार को बालीचौकी मंडी, ओम पाल को धर्मशाला, सुशील कुमार अंब, हरी चंद अत्री बमसन, राजेश्वर भाटिया सुजानपुर टीहरा, प्रियंका निदेशक एवं मिशन मैनेजर कुल्लू, चेत राम सदर मंडी, ओम प्रकाश सलूनी चंबा, जगदीप सिंह नारकंडा और कुलवंत सिंह को चौंतरा मंडी स्थानांतरित किया गया है।
+ There are no comments
Add yours