शिमला, सुरेंद्र राणा: देश भर में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा सुषमा स्वराज सम्मान समारोह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी के तहत रविवार को राजधानी शिमला के कालीबाड़ी हॉल में सुषमा स्वराज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने शिरकत की। इस समारोह में प्रदेश भर में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 51 महिलाओं को सुषमा स्वराज अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
हिमाचल महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रशिमधर सूद ने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा सुषमा स्वराज अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें सेवा भाव से अलग अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य जो महिलाएं कर रही है उन्हें आज सुषमा स्वराज के नाम से अवार्ड दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सुषमा स्वराज महिलाओ के प्रेरणा स्त्रोत रही है उनमें सेवा भाव कूट-कूट कर भरा हुआ था ।
उनके नाम से आज 51 महिलाओं को अवार्ड दिया गया है। वही इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा ओर कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के समय महिलाओ को 15 सौ देने के साथ अन्य गरंटिया दी थी लेकिन ये गारंटी पूरी होने वाली नहीं है प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है । जनता ने कांग्रेस पर ऊपर विश्वास किया है लेकिन कांग्रेस विश्वास करने वाली पार्टी नहीं है।
+ There are no comments
Add yours