पंजाब दस्तक: पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू ने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह पंजाब में अराजकता फैलाने में कामयाब हो रहा है। वहीं, गोइंदवाल जेल में लॉरेंस गैंग द्वारा जग्गू भगवानपुरिया के गुर्गों को मौत के घाट उतारने के बाद उन्होंने अपनी वीडियो जारी की। जिससे साफ होता है कि गैंगस्टरों के मन में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है।
अजनाला कांड के बाद पुलिस को भी पता चल गया कि सरकार पुलिस कर्मचारियों के पीछे नहीं खड़ी हुई। इस कारण अब जेलों में बैठे गैंगस्टरों के हौसले बुलंद हो गए जो पुलिस कर्मचारियों के सामने ही हत्याएं कर वीडियो बना रहे हैं। पंजाब को तालीबान बनाया जा रहा है। पंजाब के यह हालात देख आज सभी पार्टियां शर्मसार हो रही हैं।
बिट्टू ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी पार्टियों को पंजाब की रक्षा के लिए सड़कों पर आना पड़ेगा। विपक्ष को विधानसभा में सरकार को घेरते हुए सवाल पूछने चाहिए कि अजनाला कांड में पुलिस कर्मचारियों के साथ जो मारपीट हुई उसमें आरोपियों पर क्यों कार्रवाई नहीं की गई।
+ There are no comments
Add yours