हिमाचल में 286 स्कूल बंद, 455 मिडिल स्कूलों में भेजा जाएगा स्टाफ; ट्रांसफर पॉलिसी भी बदलेगी

1 min read

शिमला, सुरेन्द्र राणा:हिमाचल प्रदेश में 284 स्कूल बंद हो गए हैं। सुक्खू सरकार ने हिमाचल में जीरो एनरोलमेंट वाले 228 प्राइमरी और 56 मिडिल स्कूलों को डिनोटिफाई करके उनमें तालाबंदी कर दी है।

इन स्कूलों में तैनात टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ को ऐसे स्कूलों में भेजा जाएगा, जहां पर स्टाफ की कमी चल रही है। 455 मिडिल स्कूल ऐसे हैं, जहां पर स्टॉफ नहीं हैं और वह स्कूल डेपुटेशन पर चल रहे हैं। बंद किए गए स्कूलों के स्टाफ को इन स्कूलों में भेजा जाएगा।

शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि भविष्य में आवश्यकता के अनुसार स्कूलों को खोला जाएगा।पूर्व सरकार की शिक्षा व्यवस्था को घेरते हुए रोहित ठाकुर ने कहा कि पिछले 5 सालों में शिक्षा का स्तर काफी गिरा है। जयराम सरकार ने वोटों की राजनीति के लिए अंतिम 6 महीनों में 320 नए स्कूल खोले।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने स्कूल खोलने के पैरामीटर में छूट दी है। पहले जहां स्कूल खोलने का पैरामीटर प्राइमरी कक्षा में 25 छात्रों का तय किया गया था, उसे अब 10 छात्र किया गया है।

हाई स्कूल में छात्रों की संख्या 40 से घटाकर 20 की गई है। सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों की संख्या 60 से घटाकर 25 की गई है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिन कॉलेजों में छात्रों की संख्या 65 होगी, वह फंक्शनल रहेंगे।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours