पंजाब दस्तक,: चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने दुबई से चंडीगढ़ आ रही एक फ्लाइट में लाया जा रहा 18 किलो सोना पकड़ा है। इस मामले में कस्टम विभाग ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कस्टम विभाग को सूचना मिली थी कि दुबई से चंडीगढ़ आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट में सोना लाया जा रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम ने एक पैकेट में बंद एक-एक किलो की 18 सोने की ईंटें बरामद कीं। इसके बाद विभाग ने सोने की ईंटें जब्त करके कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले को लेकर कस्टम विभाग की टीम ने शनिवार को दिन में खन्ना में कई स्थानों पर दबिश भी दी है।
+ There are no comments
Add yours