पंजाब में बदला स्कूलों का समय, आज से सुबह साढ़े आठ बजे खुलेंगे

1 min read

पंजाब, सुरेंद्र राणा: मौसम में आए बदलाव के कारण पंजाब के सारे स्कूल बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे से खुलेंगे। शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सारे प्राइमरी स्कूलों में ढाई बजे छुट्टी होगी। मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 2.50 बजे छुट्टी होगी।

याद रहे कि राज्य में करीब 27 हजार सरकारी स्कूल हैं। इनमें 25 लाख छात्र पढ़ते हैं। मिडिल तक के विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग द्वारा मिड-डे-मील मुहैया करवाया जाता है।

होला मोहल्ला के चलते पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने 12वीं कक्षा की डेटशीट में बदलाव किया है। 6 मार्च को होने वाली पर्यावरण शिक्षा विषय की परीक्षा अब 21 अप्रैल को करवाई जाएगी। पीएसईबी की उपसचिव मनजीत भट्ठल ने बताया कि स्कूल प्रिंसिपलों व केंद्र अधीक्षक को हिदायत कि है कि वे इस बारे में खुद विद्यार्थियों को जानकारी देंगे ताकि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। परीक्षा संबंधी पूरी जानकारी व डेटशीट के लिए पीएसईबी की वेबसाइट https://www.peeb.ac.in/ पर लॉगिन करना होगा। किसी भी जानकारी के लिए फोन नंबर 01725227333 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours