पंजाब/हरियाणा: भारत में लगभग करोड़ो लोग मुफ्त सरकारी राशन का लाभ उठा रहे है. लेकिन हरियाणा सरकार अब इसको लेकर सत्तर्क नजर आ रही है, जो लोग फर्जी तरीके से मुफ्त सरकारी राशन का लाभ उठा रहे है उनकी अब पहचान कर ली गई है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि राज्य में अब पीपीजी के माध्यम से 12 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए है. वही 9 लाख फर्जी राशन कार्ड रद्द किए गए है.
9 लाख फर्जी राशन कार्ड रद्द
जिन नौ लाख लोगों के फर्जी राशन कार्ड को रद्द किया गया है उनमें 3 लाख लोग आयकर भरने वाले तो 80 हजार लोग सरकारी नौकरी वाले भी शामिल है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली के हरियाणा भवन में मीडिया से बातचीत के दौरान ये सारी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा पिछले बजट सत्र के दौरान की गई घोषणाओं के लगभग 80 प्रतिशत काम पूरे कर लिए गए है. वही जो इस साल के बजट में घोषणाएं की गई है उनपर सरकार द्वारा एक अप्रैल से काम शुरू कर दिया जाएगा.
किसानों के लिए कई काम करने वाली है सरकार
वही किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि हरियाणा का किसान हर क्षेत्र में अग्रणी है, किसानों के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हुई है. वही पानी की मुद्दे पर सीएम ने कहा कि किसानों के कई उत्कृष्टता केन्द्र खोले गए है. उन्होंने कहा कि सरकार पांच एस के आधार पर काम कर रही है, जिसमें सुरक्षा, स्वाभिमान, स्वावलंबन, शिक्षा और स्वास्थ्य शामिल है. वही प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था को लेकर सीएम ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ाई जाने वाली है जिसके लिए 11 मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. चिकित्सा क्षेत्र के लिए लिए 10 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है.
+ There are no comments
Add yours