लाखों की कार से फूलों के गमले की चोरी, वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन बोला- एक्शन होगा

1 min read

देश: देश में जी20 समिट हो रहा है. इसे लेकर अलग-अलग शहरों में कार्यक्रम का आयजोन हो रहा है. कार्यक्रम से पहले शहरों की खूबसरती को बढ़ाने के लिए कई काम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी जी20 समिट को लेकर सौंदर्यीकरण का काम हो रहा है. गुरुग्राम में सौंदर्यीकरण के काम के लिए फूलों के गमले रखे गए हैं. अब इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो शख्स फूलों के गमले को कथित तौर पर चोरी करके लाखों की गाड़ी में रखते दिख रहे हैं.

मामला गुरुग्राम के शंकर चौक के पास का है, जहां जी20 सम्मेलन के लिए फूलों के गमलों को रखा गया है. यहां दो शख्स लाखों की गाड़ी से पहुंचते हैं और फूलों के गमले को चोरी करते हैं. इस बीच ने चोरी का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. यह वीडिया अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है. इस मामले को लेकर गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के संयुक्त सीईओ एसके चहल का बयान भी सामने आया है और उन्होंने कार्रवाई की बात कही है.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours