पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब और चंडीगढ़ में मंगलवार से राहत की बारिश होने की उम्मीद है। खासकर समय से पहले पड़ रही गर्मी से पंजाब में गेहूं की फसल झुलसने लगी है। अगर आने वाले दिनों में बारिश होती है तो इससे गेहूं को संजीवनी मिलेगी।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश, जबकि एक मार्च को कई इलाकों में तेज बारिश का अनुमान है।
अभी तक राजधानी चंडीगढ़ सहित दोनों राज्यों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है, जो फरवरी माह में सामान्य से कहीं अधिक है।
ऐसे में आने वाले दिनों में बारिश होती है तो तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। वहीं, फसलें भी गर्मी से हो रहे नुकसान से बचेंगी।
+ There are no comments
Add yours