उंगलियां काटने के आरोपियों व पुलिस के बीच टोल पर चली गोलियां, बॉर्डर पर दो को दबोचा

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब में उंगलियां काटने के वायरल हो रहे वीडियो के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। एसएसपी मोहाली संदीप गर्ग ने बताया कि 9 फरवरी को एक वायरल वीडियो में तीन लोगों को एक व्यक्ति की उंगलियां काटते हुए दिखाई देने मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर स्थित शंभू टोल प्लाजा पर पंजाब पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक अपराधी के पैर में गोली लगी। जबकि दोनों ही अपराधियों गौरव उर्फू गोरी व तरूण को पंजाब पुलिस गिरफ्तार कर ले गई। यह दोनों ही अपराधी भुप्पी राणा गैंग के बताए जा रहे हैं और इनके द्वारा गत दिवस ही पंजाब में एक व्यक्ति की उंगलियां काट दी। जिसकी वीडियो भी खूब वायरल हुई। पुलिस के पास मामला पहुंचने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई।

इस दौरान मोहाली सीआईए द्वारा इन अपराधियों का पीछा किया जा रहा था। जो कि गाड़ी में पंजाब से अंबाला की ओर भागने का प्रयास कर रहे थे। परंतु हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर बने टोल प्लाजा में आरोपी फंस गए और इतने में पीछे से आई मोहाली पुलिस ने रास्ता रोककर गिरफ्तार करने का प्रयास किया।

परंतु आरोपियों ने सामने से फायरिंग शुरु कर दी। इसमें बचते हुए पुलिस ने भी जबावी फायरिंग की जिसमें गोली गौरव उर्फ गौरी की टांग में लगी। पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार छीनते हुए गौरव उर्फ गोरी व तरूण को गिरफ्तार किया और पंजाब ले गई। जहां अब आगामी कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो को जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। लोगों को तालिबान की याद आ गई। पंजाब के मोहाली के फेज-1 से 8 फरवरी को एक युवक को तीन युवकों ने अगवा कर लिया। अगवा करने के बाद वे उसे गांव बड़माजरा के जंगल लेकर पहुंचे। वहां जाकर मुख्य आरोपी गौरी ने अपने भाई बंटी के कत्ल के शक में हरदीप का हाथ होने के शक में साथियों के साथ मिलकर उसके हाथ की अंगुलियां दातर से काट डालीं।

आरोपियों ने इस सारे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। शुक्रवार को वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना का खुलासा हुआ। इस संबंध में फेज-1 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours