पंजाब दस्तक: डेरा सच्चा सौदा मुखी राम रहीम द्वारा बेअदबी मामले संबंधी लगाई याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा आज एक बार फिर तारीख दी गई है। हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए अब 22 मार्च की तिथि निर्धारित की है। आरोपी राम रहीम ने पंजाब की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) पर भरोसा नहीं होने को लेकर याचिका लगाई है। गौरतलब है कि पंजाब में कांग्रेस की कैप्टन सरकार ने केस की जांच CBI से लेकर SIT को सौंपी थी।
इससे पहले हुई सुनवाई पर राम रहीम के वकील ने कहा था कि पंजाब सरकार द्वारा मामले से संबंधित काफी दस्तावेज नहीं दिए गए हैं। यह मामला फरीदकोट की जिला अदालत में विचाराधीन है। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार को सभी दस्तावेज डेरा प्रमुख को मुहैया करवाने के आदेश दिए थे। साथ ही डॉक्यूमेंट्स को पेन ड्राइव में अपलोड कर डेरा प्रमुख के वकील को देने के आदेश भी दिए।
CBI से जांच की मांग
इससे पहले हाईकोर्ट ने बेअदबी के दर्ज मामलों की पंजाब सरकार की SIT के बजाय CBI से जांच करवाए जाने की मांग पर केंद्र और CBI से जवाब तलब किया था। यह आदेश गुरमीत सिंह द्वारा दायर संशोधित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया गया।
केंद्र ने मांगा था दो सप्ताह का समय
मामले की सुनवाई के दौरान CBI ने कहा कि वह मूल याचिका पर पहले जवाब दायर कर चुकी है। लेकिन कोर्ट के आदेश पर नया जवाब दायर करेगी। केंद्र सरकार ने भी कोर्ट से जवाब देने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा था। कोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार को जवाब दायर के लिए समय देते हुए सुनवाई स्थगित की थी।
+ There are no comments
Add yours