शिमला, सुरेंद्र राणा: प्रदेश में अडानी ग्रुप की दो सीमेंट कंपनियों और ट्रक ऑपरेटर्स के बीच मालभाड़े के रेट को लेकर 68 दिन से चल रहा विवाद सुलझ गया है।
सोमवार को शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच मालभाड़े के नए रेट पर सहमति बन गई।
मीटिंग में मालभाड़े के नए रेट 9.30 रुपए प्रति किलोमीटर प्रतिटन और 10.30 रुपये प्रति किलोमीटर प्रति टन तय हुए।
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मीटिंग में ट्रक ऑपरेटर्स के प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रदेश और लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए वह मालभाड़े के नए रेट स्वीकार करते हैं।
अडानी ग्रुप के अधिकारियों ने कहा कि वह अपनी दोनों कंपनियों, अंबुजा और ACC के प्लांट में मंगलवार से ही प्रॉडक्शन शुरू करने को तैयार हैं। मीटिंग में पहुंचे ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन के प्रतिनिधियों ने कहा कि वह भी कल से काम पर लौटने को तैयार हैं, लेकिन उससे पहले मालभाड़े के नए रेट पर वह यूनियन के अन्य सदस्यों से चर्चा करेंगे।
+ There are no comments
Add yours