पंजाब दस्तक: पंजाब समेत उत्तर पश्चिम के सभी राज्यों में फरवरी के महीने में ही अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है। सुबह-शाम के वक्त गुलाबी ठंड है लेकिन दोपहर के वक्त तेज गर्मी पड़ने लगी है। सूबे के सभी शहरों में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया।
कुछ इलाकों में सुबह के वक्त घना कोहरा भी रिकॉर्ड हुआ। इससे दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई है। पिछले दो दिनों से हल्के बादल भी छाए हुए हैं। तेजी से बढ़े तापमान ने किसानों की भी चिंता बढ़ा दी है।
गेहूं की फसल इन दिनों खड़ी है जो तापमान के प्रति संवदेनशील है। मौसम विभाग ने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि यदि फसल पर दबाव दिखाई दे तो हल्की सिंचाई भी की जा सकती है।
+ There are no comments
Add yours