शिमला, सुरेंद्र राणा:केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर रविवार को वंदे भारत एक्सप्रेस से ऊना मुख्यालय पहुंचे। जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर, भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, डीसी राघव शर्मा, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर और तमाम अन्य लोगों ने केंद्रीय मंत्री की अगवानी की।
इस मौके पर आम चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से कांग्रेस को समूचे विपक्ष को एकजुट करने के ब्यान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष पहले भी कई बार सभी दलों को एकजुट करने का प्रयास कर चुका है, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। अब चुनाव को कुछ समय शेष रह गया है, ऐसे में फिर से प्रयास करके देख सकते हैं। अनुराग ने कहा कि न विपक्ष की विचारधारा एक है, न ही नीति और न ही नीयत साफ है।
+ There are no comments
Add yours