देश: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का यह दौरा पार्टी की चुनावी तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
भाजपा की राज्य इकाई ने बताया कि नड्डा रविवार को उडुपी और बेलूर में जनसभा को संबोधित करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह मंगलुरु भी एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। साथ ही चिक्कमंगलुरु में एक बाइक रैली में भाग लेंगे।
भाजपा अध्यक्ष नड्डा का दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब जेडीएस (जनता दल-सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी पर श्रृंगेरी मठ को विभाजित करने का आरोप लगाया है।
+ There are no comments
Add yours