पंजाब/अमृतसर: निरंकारी भवन जाने के लिए सड़क पार कर रही महिला काे कार ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से जख्मी हाे गई। टक्कर मारने वाला कार चालक जख्मी महिला काे अपने कार में बैठाकर सरकारी अस्पताल अमृतसर एमरजेंसी वार्ड में छोड़कर अपनी कार लेकर फरार हाे गया।
महिला की इलाज शुरू करने से पहले ही माैत हाे गइ। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। मृतक महिला की पहचान बलबीर काैर के रूप में हुई।
थाना मकबूलपुर के जांच अधिकारी एएसआई चरणजीत सिंह ने बताया कि उन्हें दी गई शिकायत में मृतक महिला के बेटे जसबीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार काे उसकी माता निरंकारी भवन में जाने के दौरान सड़क पार कर रही थी, कि कार ने उसकी माता काे टक्कर मार दी और उसकी जख्मी माता काे सरकारी ंअस्पताल अमृतसर में छाेड़कर अपनी कार लेकर माैके से फरार हाे गया।
एएसआइ चरणजीत सिंह ने बताया कि जसबीर सिंह का बयान दर्ज कर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए जांच पड़ताल की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours