शिमला, सुरेंद्र राणा: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का जिला मंडी में उनके पहले दौरे के दौरान सुंदरनगर हेलीपैड आगमन पर लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके साथ हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी उपस्थित थीं।
इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल व चंद्रशेखर, कांग्रेस पार्टी के नेता सोहन लाल ठाकुर, चंपा ठाकुर, जे.के. आज़ाद, पवन ठाकुर, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता, उपायुक्त अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री और भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
सुंदरनगर से हटगढ़ तक रास्ते में जगह-जगह लोगों ने परंपरागत संगीत व वाद्ययंत्रों की धुनों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
+ There are no comments
Add yours