शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने शिमला पहुंचकर सरकार और संगठन की संयुक्त बैठक ली. इस बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ सरकार संगठन के महत्वपूर्ण नुमाइंदे मौजूद रहे. बैठक के बाद हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि सरकार अपनी हर गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार इस दिशा में काम कर रही है. शुक्ला ने कहा कि सरकार और संगठन जनहित के लिए एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल बीजेपी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की आलोचना को तरजीह देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए एक परंपरा शुरू की थी जिसमें वह करीब एक साल तक सरकार को काम करने का समय देते थे, लेकिन बीजेपी सरकार बनने के अगले दिन से ही आलोचना में जुट गई है. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि बीजेपी के पेट में दर्द नजर आ रहा है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई है.
+ There are no comments
Add yours