शिमला, सुरेंद्र राणा: अडानी समूह को लेकर हिडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस पार्टी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए है और जांच नहीं कर रही है। अदाणी की आय इस तरह से बढ़ना सवाल खड़े करती है। आखिर मोदी सरकार जांच से क्यों भाग रही है क्यों सरकार अदानी को बचाने का काम कर रहीं इसकी सच्चाई लोगों को पता चलनी चाहिए।यह बयान आज शिमला में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि अडानी 2014 में वे 609 वें स्थान से दूसरे स्थान पर आ गए। हिड्नबर्ग की रिपोर्ट के बाद जो तथ्य सामने निकलकर आए हैं उसके बाद राहुल गांधी ने सदन में भी जांच की मांग उठाई लेकिन पीएम ने चर्चा के जवाब में इस पर एक शब्द नही बोले। केंद्र सरकार ने अडानी के आगे सर झूका लिया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार आम आदमी की न होकर अडानी की बन गई है। देश की सरकार म्यूट और अडानी लूट के मोड में हैं। यह देश के हित में नहीं है कांग्रेस इसे बर्दास्त नही करेगी।
+ There are no comments
Add yours